The cricketer-turned-commentator Aakash Chopra, who picked his XI in interaction with ESPNcricinfo, went with the popular opinion and didn’t make any surprising pick. He went with Shubman Gill and Rohit Sharma as openers with Cheteshwar Pujara, skipper Virat Kohli and Ajinkya Rahane next in the line-up. Chopra didn’t go with Hanuma Vihari and slated wicketkeeper-batsman Rishabh Pant at number six.
भारत के पूर्व क्रिकेटर Aakash Chopra ने भी World Test Championship Final 2021 के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करने के क्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. खुद के द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन में Aakash Chopra ने तेज गेंदबाज Mohammed Siraj को जगह नहीं दी है. Siraj और Ishant Sharma में से किसे प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है. इसी बहस के बीच Aakash Chopra ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है और Virat Kohli को उन 11 नाम सुझाएं हैं जो इस ऐतिहासिक फाइनल का हिस्सा बनने के लायक हैं.
#AakashChopra #TeamIndia #NewZealand